तेरे बिन यूँ ही जिए जा रहा हूँ मैं |
ज़िन्दगी से कोई गुनाह किये जा रहा हूँ मैं ||
मेरा होकर भी जो मेरा न हो पाया |
उसी सख्स से प्यार किये जा रहा हूँ मैं ||
तेरे बिन यूँ ही जिए जा रहा हूँ मैं ...
तेरी हर एक बात याद है मुझे |
वो प्यारी सी मुलाक़ात याद है मुझे ||
इन्हीं यादों के जाम पिए जा रहा हूँ मैं |
तेरे बिन यूँ ही जिए जा रहा हूँ मैं ||
ज़िन्दगी से कोई गुनाह किये जा रहा हूँ मैं ...
By- Raghav Singh